Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना से स्वस्थ होने के मामले में तेजी से प्रगति

देश में कोरोना से स्वस्थ होने के मामले में तेजी से प्रगति

नई दिल्ली 14 जुलाई।देश में कोरोना से स्वस्थ होने के मामले में तेजी से प्रगति हो रही है और संक्रमित लोगों के मुकाबले स्व‍स्थ‍ हुए लोगों की संख्या 1.8 गुणा ज्यादा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि देश में कुल पांच लाख 71 हजार 460 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त  हो चुके हैं।देश में स्वस्थ  होने की दर 63 प्रतिशत से अधिक हो गई है। फिलहाल देश में तीन लाख 11 हजार 565 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत में प्रति दस लाख पर 657 संक्रमित मामले हैं जबकि विश्व‍ स्तर पर यह औसत 1638 है।मंत्रालय के अनुसार नए मामले सामने आने की रफ्तार में कमी आ रही है और अब यह 3.34 प्रतिशत है। मार्च में यह दर लगभग 31 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने कहा है कि देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 2.61 प्रतिशत रह गई है।