नई दिल्ली 10 अगस्त।देश में दूसरी लहर के दौरान कोविड के दैनिक नए मरीजों में गिरावट जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज पत्रकारों को बताया कि..देश ने सैकेंड वेव के समय पर एज द हाईएस्ट चार लाख 14 हजार के करीब डेली केसज नोट किए थे। उसमें अब काफी कमी आ चुकी है और पिछले 24 घंटे का डेटा हम देखे तो देश में करीब 28 हजार 204 केसज रिपोर्ट हुए है। 40 हजार के करीब केसज जो ऑन इन ऐवरज जो हम पिछले कुछ दिनों से नोट कर रहे थे, उसमें पिछले तीन दिनों से कमी आई और 40 हजार से कम केसज होते-होते अब देश में 28 हजार केसज रोज के हिसाब से 24 घंटे में हमने नोट किए है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जा रही है और अभी यह लगभग तीन लाख 88 हजार है।राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 86 मामले सामने आए हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि हालांकि अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से कोविड संक्रमण के प्रसार में तेज वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड के रूप परिवर्तन से निपटने के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग त्वरित कार्यबल गठित करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India