ट्रंप के टैरिफ से भारत की कई कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसमें मुकेश अंबानी की भी कई कंपनियां शामिल हैं। ट्रंप टैरिफ की वजह से हो रहे घाटे में उनकी टेक्सटाइल कंपनी भी शामिल है। अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद से उनकी टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है।
मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। कारण है ट्रंप का टैरिफ। जुलाई के महीने में अमेरिका राष्ट्रपति ने बांग्लादेश से अमेरिका निर्यात होने वाले सामान पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई थी। लेकिन अब गेम बदल गया है। कंपनी के शेयर 20 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
इस खबर को लिखते समय आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 17.9 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इससे पहले जुलाई में इसके शेयरों में तेजी देखी गई थी।
क्यों गिर रहे अंबानी की आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर?
बांग्लादेश कपड़ों का एक बड़ा निर्यातक रहा है। ऐसे में जब ट्रंप ने उस पर 35 फीसदी का टैरिफ लगाया तो भारतीय कंपनियों के लिए दरवाजे खुले थे। लेकिन अब ट्रंप के टैरिफ ने उन दरवाजों को बंद कर दिया। 8 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लागू हो चुका है। रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। यानी भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा है। यही कारण है कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा ने ना सिर्फ कपड़ा उद्योग बल्कि इसने आईटी, फॉर्मा और ऑटो सेक्टर को भी भी प्रभावित किया है। ट्रंप टैरिफ की घोषणा के बाद से ही अंबानी की आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है।
कैसा थे आलोक इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे?
आलोक इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 171.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा इसका घाटा घटा था। वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में इसका घाटा 206.87 करोड़ रुपये था। 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.33% घटकर 932.49 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुल खर्च सालाना आधार पर 6.77% घटकर 1,136.42 करोड़ रुपये रह गया।