Friday , August 15 2025
Home / देश-विदेश / भारत से भाव नहीं मिलने की वजह से चिढ़े हैं डोनाल्ड ट्रंप

भारत से भाव नहीं मिलने की वजह से चिढ़े हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने से नाराज़गी जताई गई है। पूर्व राजदूत विकास स्वरूप के अनुसार ट्रंप की नाराजगी का कारण भारत का ब्रिक्स में शामिल होना और व्यापार वार्ता में अमेरिकी दबाव को अस्वीकार करना है। स्वरूप ने यह भी कहा कि भारत का रुख दृढ़ है और ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में महंगाई बढ़ेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से इस कदर खफा हैं कि उन्होंने भारत पर 50 फीसदी का कड़ा टैरिफ लगा दिया है।

भारत ने मई में पाकिस्तान के साथ युद्धविराम में ट्रंप की तथाकथित भूमिका को सिरे से नकार दिया। पूर्व भारतीय राजदूत और मशहूर लेखक विकास स्वरूप ने खुलासा किया कि ट्रंप की यह नाराजगी भारत के ब्रिक्स संगठन में शामिल होने और व्यापार वार्ता में अमेरिकी दबाव को ठुकराने से भी जुड़ी है।

भारत और अमेरिका के रिश्ते रणनीतिक हैं, जबकि अमेरिका-पाकिस्तान का रिश्ता बस पैसे का खेल है।

इसके साथ ही, पूर्व राजदूत ने भारत के दृढ़ रुख की तारीफ भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में ही महंगाई बढ़ेगी।

अमेरिका ने क्यों लगाई इतनी भारी भरकम टैरिफ

पूर्व राजदूत स्वरूप ने बताया कि ट्रंप भारत से दो वजहों से नाराज हैं। पहली भारत का ब्रिक्स में होना। ट्रंप को लगता है कि ब्रिक्स एक अमेरिका-विरोधी गठबंधन है, जो डॉलर के खिलाफ नई मुद्रा लाने की कोशिश में है। वे चाहते हैं कि भारत ब्रिक्स से बाहर हो।