
टोक्यो/रायपुर, 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान दौरे के दौरान ओसाका स्थित एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने कंपनी को छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।
उन्होने कहा कि ये परियोजनाएँ न केवल कृषि मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूती प्रदान करेंगी, बल्कि उच्च तकनीक वाले विनिर्माण क्षेत्र को भी बढ़ावा देंगी। इससे राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को अनुकूल वातावरण, सुगम प्रक्रिया, और हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा जताई कि प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण इकाई से किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा, जिससे कृषि आधारित उद्योगों को नया बल मिलेगा।इसी तरह, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा से छत्तीसगढ़ को उच्च तकनीकी उत्पादन का नया केंद्र बनाने में मदद मिलेगी और युवाओं को आधुनिक उद्योगों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि ये निवेश परियोजनाएं छत्तीसगढ़ को न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक प्रमुख औद्योगिक और निवेश गंतव्य बनाएंगी। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं – जनता की समृद्धि, युवाओं का उज्ज्वल भविष्य और निवेशकों का विश्वास। इन्हीं संकल्पों के साथ छत्तीसगढ़ सतत विकास की राह पर अग्रसर है।”
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					