
नई दिल्ली, 19 सितम्बर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव का चौकीदार बनकर सिर्फ देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया संदिग्ध तरीके से की गई। उनका कहना है कि जिन मतदाताओं के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रात के चार बजे तक ऑनलाइन आवेदन देकर नाम हटाए गए।
कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा “सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी। चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।”
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए दावा किया था कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कोशिश की गई। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे “लोकतंत्र की हत्या करने वालों और वोट चोरों” की रक्षा कर रहे हैं।
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार और गलत बताया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India