Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / राजधानी का हाल: मुंडका अंडरपास में भरा पानी, फंस गई यात्रियों से भरी बस

राजधानी का हाल: मुंडका अंडरपास में भरा पानी, फंस गई यात्रियों से भरी बस

मुंडका अंडरपास में शुक्रवार को जलभराव के दौरान यात्रियों से भरी एक क्लस्टर बस फंस गई। खिड़की तक भरे पानी में बस के फंसने के बाद उसमें सवार करीब 50 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। यात्री किसी तरह से बस से खिड़की और दरवाजे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया।

शुक्रवार को बारिश होने के बाद मुंडका से रानीखेड़ा की ओर जाने वाले रेलवे अंडरब्रिज के नीचे जलभराव हो गया है। यहां पहले भी बारिश होने के बाद काफी जल जमाव हो जाता है। शुक्रवार दोपहर में एक क्लस्टर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस चालक ने जलजमाव के बीच बस को अंडरपास से निकालने की कोशिश की। लेकिन वहां जमा तीन फीट पानी में बस बीच में जाकर फंस गई। बस वहां जाकर बंद हो गई। इसके साथ ही बस के अंदर भी पानी घुस गया। पानी घुसते ही बस में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन इंजन बंद होने की वजह से दरवाजा नहीं खुल रहा था। लोगों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद यात्री खिड़की से निकलने लगे। लोग कमर भर पानी में बाहर निकले और वहां से किसी तरह से वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पानी भरे होने की वजह से चालक वहां से बस ले जाने को तैयार नहीं था, लेकिन बस में सवार यात्रियों की जिद की वजह से वह बस को जल भराव में ले गया।

जलभराव के विरोध में सड़क जाम
रोहिणी सेक्टर-22 में जलभराव के विरोध में लोगों ने मुख्य कंझावला सड़क जाम कर विरोध जताया। सड़क पर जाम लगने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने रास्ता खाली किया। करीब चार घंटे तक चले इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द ही रोहिणी सेक्टर-22 से जलभराव की समस्या दूर की जाए। लोगों ने किराड़ी की ओर से आने वाले पानी को सेक्टर में घुसने से रोकने की भी मांग रखी है।