Wednesday , August 27 2025
Home / देश-विदेश / टैरिफ से अमेरिका को होगी 500 अरब डॉलर से ज्यादा की आमदनी

टैरिफ से अमेरिका को होगी 500 अरब डॉलर से ज्यादा की आमदनी

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से प्राप्त सीमा शुल्क राजस्व प्रति वर्ष 500 अरब डालर से अधिक हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई से अगस्त तक इसमें अच्छी-खासी वृद्धि हुई है और सितंबर में भी इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगस्त से सितंबर के दौरान इसमें और भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

जुलाई से अगस्त तक इसमें अच्छी-खासी वृद्धि हुई है

जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू सकते हैं

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से प्राप्त सीमा शुल्क राजस्व प्रति वर्ष 500 अरब डालर से अधिक हो सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई से अगस्त तक इसमें अच्छी-खासी वृद्धि हुई है और सितंबर में भी इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जुलाई से अगस्त के दौरान इसमें अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई

बेसेंट ने व्हाइट हाउस कैबिनेट की बैठक में कहा कि पहले के 300 अरब डॉलर का टैरिफ संग्रह दर का आकलन काफी कम था। जुलाई से अगस्त के दौरान इसमें अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई है और अगस्त से सितंबर के दौरान इसमें और भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

इसलिए ऐसा अनुमान है कि हम आसानी से आधे ट्रिलियन से कहीं अधिक या लगभग एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू सकते हैं। इससे बजट घाटे में काफी कमी होगी।

अमेरिका छह लाख चीनी छात्रों को प्रवेश की देगा अनुमति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका छह लाख चीनी छात्रों को अपने यहां विश्वविद्यालयों में प्रवेश की अनुमति देगा। वैसे उनका ये फैसला हैरान करने वाला है।