
रायपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान दो प्रमुख कोरियाई कंपनियों ModernTech Corp. और UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक EV चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।“EV चार्जिंग यूनिट की स्थापना न केवल हमारे पर्यावरणीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और तकनीकी कौशल के नए अवसर भी लेकर आएगी,” मुख्यमंत्री साय ने कहा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य की औद्योगिक नीति 2024–30, हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है।
मुख्यमंत्री साय ने अपने दौरे के दौरान UNECORAILके CEO श्री डोंग पिल पार्क से भी मुलाकात की। यह कंपनी दक्षिण कोरिया में रेल रखरखाव समाधानों की अग्रणी प्रदाता है।
बैठक के दौरान रेलवे अधोसंरचना के आधुनिकीकरण, तकनीकी हस्तांतरण और स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और लॉजिस्टिक आवश्यकताओं को देखते हुए यह साझेदारी बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि “UNECORAIL की विशेषज्ञता से रेलवे नेटवर्क को मज़बूती मिलेगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियाँ भी गति पकड़ेंगी और आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी,”।
इन दोनों प्रस्तावित साझेदारियों से छत्तीसगढ़ में हज़ारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही, स्थानीय घटक निर्माण इकाइयों और हरित तकनीकी कौशल का भी विकास होगा।राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया है ताकि निवेश सुगमता से और शीघ्रता से ज़मीन पर उतर सके।“हम हर निवेशक को पूर्ण समर्थन देंगे – नीतिगत, प्रशासनिक और बुनियादी ढांचे के स्तर पर,” मुख्यमंत्री साय ने आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री ने सभी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से छत्तीसगढ़ की परिवर्तनकारी विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समय है जब हम मिलकर हरित भविष्य, सतत विकास और आधुनिक लॉजिस्टिक्स की दिशा में निर्णायक कदम उठाएँ।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					