Sunday , August 31 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: विदेश दौरे से आज लौटेंगे सीएम, रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी करेगी भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़: विदेश दौरे से आज लौटेंगे सीएम, रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी करेगी भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने 10 दिवसीय विदेश प्रवास से लौट रहे हैं। वे दोपहर 2:40 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

मुख्यमंत्री साय ने जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा की, जहां उन्होंने निवेश को आकर्षित करने और छत्तीसगढ़ को वैश्विक स्तर पर औद्योगिक एवं आर्थिक दृष्टि से नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से कई अहम मुलाकातें और वार्ताएं कीं। जापान में उन्होंने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में प्रदेश की संभावनाओं को रखा, वहीं साउथ कोरिया में विभिन्न औद्योगिक घरानों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ संवाद कर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

भाजपा की ओर से रायपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगेगा। पार्टी ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत की योजना बनाई है। रायपुर में मुख्यमंत्री के स्वागत के बाद राजधानी के कई हिस्सों में स्वागत जुलूस और रैली भी निकाली जा सकती है।

इस दौरे को प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा छत्तीसगढ़ को निवेश और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा।