Sunday , September 14 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: बेसिक-माध्यमिक के साथ इस तरह के शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस चिकित्सा का लाभ

यूपी: बेसिक-माध्यमिक के साथ इस तरह के शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस चिकित्सा का लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस पांच सितंबर को सभी शिक्षकों के लिए की गई कैशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की घोषणा की गई थी। इस सुविधा का लाभ बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के साथ ही श्रम, समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के शिक्षकों-कर्मचारियों को भी मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी विभागों को पत्र भेजकर निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना मांगी गई है।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ ही शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयां को इस योजना का लाभ मिलना था। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप सचिव संजय कुमार की ओर से हाल ही में उक्त के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम विभाग को भी पत्र भेजा गया है। इससे मदरसा, अटल व सर्वोदय विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी भी लाभांवित होंगे।

इसमें सीएम की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के एडेड, सेल्फ फाइनेंस, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों के साथ ही समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयां को कौशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाना है।

इसके लिए उन्होंने उनके विभाग के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइयां की संख्या व इस पर आने वाले व्यय भार के बारे में जानकारी मांगी है। इसके लिए एक प्रारूप भी जारी किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब तक इस योजना से लाभांवित होने वाले शिक्षकों की संख्या 11 लाख से और ज्यादा बढ़ेगी। वहीं योजना में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी शामिल किए जाने पर इन संबंधित विभाग के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

ये भी पाएंगे लाभ

  • समाज कल्याण विभाग के एडेड विद्यालयों के 1264 शिक्षक
  • अल्पसंख्यक कल्याण के विद्यालयों के 9889 शिक्षक व 8367 कर्मचारी
  • श्रम विभाग के विद्यालयों के 55 शिक्षक, 261 कर्मचारी व 61 रसोइयां