अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा शुल्क बढ़ाकर 1 लाख डॉलर करने के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना की। इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। फिर भी राहुल गांधी ऐसी बातें कहते हैं, तो बेहतर होगा कि वे खुद का आत्मविश्लेषण करें और आईने के सामने खड़े होकर बोलें।
इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जीएसटी सुधारों पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव सोमवार से लागू हो जाएंगे, जिसमें 90% वस्तुओं को 5% और 18% के नए स्लैब में रखा गया है। पहले का 28% स्लैब खत्म कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं और उद्योग जगत दोनों को लाभ होगा।