Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य एकतरफा एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन

दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य एकतरफा एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन

रायपुर 27 सितम्बर। दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य 30 सितंबर सोमवार को एकतरफा एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 08857 चलाई जायेंगी।  

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार 18 कोच की इस ट्रेन में 07 जनरल 07 स्लीपर, 02 एसी थ्री एवं 02 एसएलआर कोच रहेंगे।

   यह गाड़ी 30 सितंबर को 11:10 बजे दुर्ग से रवाना होकर 11:45 बजे रायपुर 1242 बजे भाटापारा 1355 बजे उसलापुर 16:10 बजे अनूपपुर 1650 बजे शहडोल 1920 बजे कटनी मुड़वारा जंक्शन 21 55 बजे सागर 1:30 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई नगर, 234 बजे ग्वालियर होते हुए आगरा नई दिल्ली अंबाला लुधियाना के रास्ते जम्मू तवी जाएगी यह गाड़ी जम्मू तवी स्टेशन पर 01 अक्टूबर को 17:45 बजे पहुंचेगी।