Friday , October 3 2025

माता वैष्‍णो देवी में नवरात्रि के दर्शन की सभी तैयारियां पूरी

कटरा 21 सितम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर में पवित्र कटरा शहर और त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्‍णो देवी तीर्थस्‍थल में कल से शुरू हो रहे नवरात्रि त्‍योहार पर लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

    मंदिर बोर्ड ने तीर्थ यात्रियों को आध्‍यात्‍मिक और निर्बाध तीर्थ अनुभव सुनिश्‍चित करने के लिए व्‍यापक प्रबंध किए हैं।नौ दिन के त्‍योहारों की तैयारी में भवन, अर्धकुंवारी, भैरो मंदिर और तीर्थस्थल गुफा तक जाने वाले पूरे ट्रैक को आकर्षक पुष्प व्यवस्था, रंगीन रोशनी और पारंपरिक चित्रों के साथ सुसज्जित किया है।

    गर्भगृह को विशेष रूप से सुंदर फूलों के साथ सजाया गया है। यह सजावट पवित्र उत्‍सव के दौरान मां वैष्‍णो देवी का आर्शीवाद प्राप्‍त करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को एक दिव्‍य वातावरण का अनुभव प्रदान करेगी। प्रकाश व्‍यवस्‍था, स्‍वच्‍छता और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। तीर्थ स्‍थल तक पहुंचने के रास्‍ते में सुरक्षा व्‍यवस्‍था और चिकित्‍सा सुविधाओं को और सुव्‍यवस्‍थ‍ित बनाया गया है।

    श्राईन बोर्ड ने नवरात्रि के आध्‍यात्‍मिक महत्‍व को दर्शाने के लिए सांस्‍कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भी व्‍यवस्‍था की है। देशभर से बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालुओं के इस तीर्थ यात्रा पर आने की आशा की जा रही है। इससे त्‍योहार के दिनों में आस्‍था, समर्पण और परम्‍परा का जीवंत मिश्रण देखने को मिलेगा।