नई दिल्ली 05 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की गई।
इस चरण के लिए नामांकन जमा करने का कल आखिर दिन था।सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।तीसरे चरण में 12 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों की एक सौ 15 सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
इस चरण में गुजरात, गोवा, केरल, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की सभी संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिसा की 6, बिहार और पश्चिम बंगाल की 5-5, असम की 4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट के लिए भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India