
रायपुर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ करोड़ों देशवासियों को जोड़ने, प्रेरित करने तथा नवाचार और बेहतर कार्यों को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर उन्होंने क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा उल्लेखित भारतीय नौसेना की दो बहादुर बेटियों लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा की ‘नाविका सागर परिक्रमा’ की सराहना की। दोनों ने 47,500 किलोमीटर की समुद्री यात्रा 238 दिनों में पूरी कर ‘नीमो प्वाइंट’ पर तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मनाया जा रहा है, जिससे आम जनता को दैनिक जरूरतों की वस्तुओं से लेकर वाहनों, कृषि उपकरणों और मशीनों तक में बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुएँ खरीदना केवल सामान लेना नहीं है, बल्कि एक परिवार की उम्मीद, कारीगर की मेहनत और उद्यमी के सपनों को सम्मान देना है। उन्होंने खादी उत्पादों के बढ़ते महत्व का उल्लेख करते हुए इनके उपयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।