Saturday , October 4 2025

सेना प्रमुख की चेतावनी पर सियासी घमासान शुरू, कांग्रेस ने पूछे सवाल

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

कांग्रेस नेता उदित राज ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि सेना को सलाम। हमारी सेना ने बहादुरी दिखाई, लेकिन बताइए कि भटिंडा में जो मलबा पड़ा था वह किसका था? वह एक लापता विमान का मलबा था। फिर सीडीएस चौहान ने सिंगापुर में कहा कि हमारे विमान गिराए गए। एक वायुसेना अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की थी। तो क्या पहले के बयान गलत थे? ये अच्छी बात है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए गए। मैं इसके लिए सेना को सलाम करता हूं।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कांग्रेस नेता कहते हैं कि आतंकवाद कहां रुका है? ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी तो आतंकी घटनाएं हुईं। और अगर पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बात हो रही है, तो पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लीजिए। जब इतना बड़ा काम किया जा सकता है, तो यह छोटा काम क्यों नहीं किया जा सकता?

मोदी सरकार के आने से सेना का मनोबल बढ़ा
वहीं भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद सेना का मनोबल बढ़ा है। सेना को खुली छूट मिली है, और आतंकवाद का जवाब देने का तरीका, समय और तरीका सेना खुद तय करती है।

पाकिस्तान का सफाया तय
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि निस्संदेह, भारत ने पाकिस्तान को विश्व मानचित्र पर दो टुकड़ों में बांटा था। अब पाकिस्तान मिटेगा। अब पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा। यह बयान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकना होगा
भाजपा नेता प्रकाश रेड्डी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना प्रमुख ने साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान को अपनी भौगोलिक स्थिति वैश्विक मानचित्र पर बनाए रखनी है, तो उसे आतंकवाद रोकना होगा। पाकिस्तान को संयम बरतना होगा। और उन्हें पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों, आतंकवादियों को वित्त पोषण और समर्थन भी बंद करना होगा। अगर पाकिस्तान अपनी नीतियां नहीं बदलता, तो सेना प्रमुख की यह चेतावनी भविष्य में हकीकत बन सकती है।

सेना प्रमुख ने पिछले दिनों पाकिस्तान को चेतावनी दी
दरअसल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को चेताया है कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। शुक्रवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी पोस्ट पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस बार भारतीय सेना कोई संयम नहीं बरतने वाली है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का संकेत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारतीय सेना नहीं रुकने वाली है।