कोलार(कर्नाटक)13 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी द्वारा प्रस्तावित न्याय योजना से गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
श्री गांधी ने आज यहां एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि..उन्होंने गारंटी दी है कि सभी गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रूपये की न्यूनतम आय से उन्हें पांच साल में तीन लाख रूपये से अधिक राशि मिलेगी।उन्होने कहा कि 2019 का चुनाव विचारधाराओं के बीच की भी लड़ाई है जहां एक ओर नफरत, गुस्सा और विभाजनकारी राजनीति है वहीं दूसरी ओर प्यार, स्नेह और भाईचारा है।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हर किसी के सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘झूठ’ और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं के खातों में 3.6 लाख रुपये जमा करने के बीच का है, जिसका कांग्रेस ने वादा किया है।
श्री गांधी प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार शब्द के इस्तेमाल पर उपहास करते हुए कहा कि ‘क्या आपने कभी किसी किसान, मजदूर और बेरोजगार के घर के बाहर चौकीदार देखा है? चौकीदार अनिल अंबानी के घर के बाहर पाया जाता है… इस चौकीदार ने 15 से 20 धनी लोगों की रक्षा की।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India