Friday , January 30 2026

भूपेश ने विमानतल और महाराष्ट्र सीमा में थर्मल स्क्रीनिंग के दिये निर्देश

रायपुर, 23 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए राजधानी रायपुर के विंमानतल और महाराष्ट्र सीमा में कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

श्री बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।श्री बघेल ने महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लाकडाउन लगने एवं वहां कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश दिए है।

उन्होने कहा है कि जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नही कर लेते तब तक इससे बचने के लिए मास्क पहने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें, थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहने से ही हम कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल हुए हैं ओर आगे भी इसका पालन करते हुए इसकी रोकथाम कर सकेंगे।