Saturday , January 31 2026

यूपी पुलिस स्मृति दिवस: कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

यूपी पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है।

लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया।

इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि!