भाव नगर(गुजरात) 15 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योगपति अनिल अम्बानी को लाभ पहुचाने के लिए रफाल सौदे की शर्तें बदल दीं।
श्री गांधी ने आज यहां चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यह आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय योजना के लिए पैसा विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोगों की जेब से आएगा।यही कारण है कि हमने आपको अब न्याय योजना देनी है।
उन्होने कहा कि 72 हजार रुपए, 20 प्रतिशत गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में सीधा साल के 72 हजार, पांच साल के तीन लाख साठ हजार रुपए । ये हमारी गारंटी है। मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दूंगा न। मगर मैं आपको यह जरुर कहूंगा कि 22 लाख सरकारी नौकरियां हैं उनको मैं एक साल के अंदर भर्ती दिलवा दूंगा।
इससे पहले श्री गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में एक रैली को भी संबोधित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India