बरेली में तालाब और स्कूल की जमीन के अवैध कब्जों पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है। डेलापीर और महेशपुर ठाकुरान में तालाब और शाहबाद में स्कूल की जमीन पर बनाए गए मकान हटाए जाने हैं। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
नगर निगम ने तालाब और स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के लिए 10 अक्तूबर को नोटिस में दिए थे। कब्जेदारों को कब्जे खुद हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। यह अवधि 24 अक्तूबर को खत्म हो रही है। अहम बात यह कि अभी तक किसी ने कब्जा खुद नहीं हटाया है। इस हिसाब से 25 अक्तूबर के बाद से किसी भी दिन नगर निगम का बुलडोजर अवैध कब्जे गिरा सकता है।
अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह ने कहा कि जैसे ही अधिकारियों के निर्देश मिलेंगे वैसे ही कार्रवाई करेंगे। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई पहले से जारी है। जो कब्जे चिह्नित हैं उन्हें हटाया जाएगा।
अवैध निर्माण पर बीडीए करेगा सीलिंग की कार्रवाई
शहर में बवाल के बाद अवैध निर्माण पर बीडीए और नगर निगम ने कार्रवाई का शिकंजा कसा है। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाने गए मकान और मार्केट सील किए गए हैं। फाइक एन्क्लेव के दो मकानों के निर्माण को अवैध बताकर बीडीए ने बारादरी पुलिस के जरिए नोटिस भेजे थे।
यह मकान 13 अक्तूबर तक खाली कराए जाने थे, लेकिन अभी खाली नहीं हुए। त्योहारी अवकाश खत्म हो गया हहै। अब इन दोनों को सील किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अवैध निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी। इसकी तैयारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India