
जशपुर, 27 अक्टूबर। छठ महापर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ रविवार को दुलदुला छठ घाट पहुँचे। उन्होंने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनता की खुशहाली की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का अवसर है कि उन्हें इस पावन पर्व में शामिल होने का अवसर मिला है।
साय ने कहा कि जनता के विश्वास और स्नेह से ही उन्हें जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ है और वे प्रदेश के विकास तथा जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
दुलदुला छठ घाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही दुलदुला क्षेत्रवासियों की माँग पर छठ घाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी छठ पर्व तक घाट का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
साय ने बताया कि कुनकुरी छठ घाट का सौंदर्यीकरण लगभग ₹5 करोड़ 17 लाख की लागत से किया गया है, जहाँ इस वर्ष श्रद्धालु महिलाएँ पूरे श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार सिंह, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह, छठ व्रती महिलाएँ, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India