Thursday , January 15 2026

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 116 सीटों पर कल मतदान

नई दिल्ली 22 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 13 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 116 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

तीसरे चरण में कल गुजरात में 26, केरल में 20, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में 14-14, उत्‍तर प्रदेश में 10, छत्‍तीसगढ़ में 7, ओडिसा में 6, बिहार और पश्चिम बंगाल में 5-5, असम में 4, गोवा में 2 तथा जम्‍मू-कश्‍मीर, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा त्रिपुरा से एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किए हैं।