Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / बचाव दल के 15 सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया

बचाव दल के 15 सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया

नई दिल्ली 30 जून।भारतीय वायुसेना ने अरूणाचल प्रदेश में गत 03 जून को लापता हुए विमान एएन-32 के दुर्घटना स्थल पर फंसे बचाव दल के 15 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है।

भारतीय वायुसेना केंद्र के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि इस बचाव दल में वायुसेना के आठ, सेना के चार और तीन अन्य कर्मी थे।पश्चिमी सियांग जिले के आलो लाये गए ये सभी लोग स्वस्थ हैं।

प्रवक्ता ने बताया खराब मौसम के कारण राहत दल को बाहर निकालने के प्रयासों में दिक्कत आ रही थी।बचाव दल के ये सदस्य 17 दिनों से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर सियांग और शि-योमी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में फंसे हुए थे।