मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी को 1734 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फतेहपुर के झांसापुरवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले 1734 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा कई योजनाओं के लाभार्थियों में चेक और प्रमाण पत्र बांटेंगे। इसके अलावा 20 हजार लोगों द्वारा सामूहिक रूप से वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
शिलान्यास और लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में महादेवा कॉरिडोर, इटौंजा-महोना मार्ग, कुर्सी-कुम्हरावा मार्ग, कुर्सी-चिनहट मार्ग, लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग, केडी सिंह बाबू हवेली मार्ग, बाराबंकी-बहराइच मार्ग और बाराबंकी-फतेहपुर-लखीमपुर मार्ग जैसी प्रमुख सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, 50 करोड़ रुपये की स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इनमें फतेहपुर-खपुरवा-खानपुर मार्ग, सिहाली से हसनपुर-टांडा मार्ग, इसरौली से मुंडेरी मार्ग, मिठवारा-लहसी मार्ग और रामनगर वाया कुशबेहटा-ज्योवली-शहाबपुर-जहागीराबाद-कोठीडीह-जगनेहटा मार्ग जैसी परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के तहत आठ मार्गों और एक सेतु का लोकार्पण किया जाएगा, जबकि दो सेतु और तीन मार्गों का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 100 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित करेंगे, जिसके लिए लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India