बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, जवानों ने इलाके में घेराबंदी करते हुए नक्सली नेताओं को घेर लिया है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। मुठभेड़ सुबह से ही चल रही है और खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।
खूंखार नक्सली लीडर हिड़मा की मां से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा
दूसरी ओर पिछले दिनों टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल अब असर दिखा रही है। सुकमा जिले के गहराई वाले नक्सल प्रभावित इलाके ग्राम पुवर्ती पहुँचकर डिप्टी सीएम ने हिड़मा की माँ से मुलाकात की और उन्हें बेटे को आत्मसमर्पण के लिए समझाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और कहा कि सरकार संवाद और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।
जानकारी के मुताबिक, हिड़मा की माँ ने भी अपने बेटे को हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की सलाह दी है। विजय शर्मा ने बताया कि सरकार सभी भटके हुए युवाओं को सुधार और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि हिड़मा के पास अब भी समय है, वह जल्द आत्मसमर्पण कर ले ताकि उसके लिए पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इस दौरान हिड़मा की मां ने भी अपने बेटे से वापस लौटने के लिये अपील की। कहा कि बेटा मुख्यधारा में लौट आओ। हम मजदूरी करके कमा खा लेंगे। अपने समाज और लोगों के बीच रह लेंगे। मैं बूढ़ी हो गई हूं , जगंल नहीं जा सकती। यदि जाती तो तुम्हें ढूंढकर जरूर लाती। वापस आ जाओ बेटा।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा की यह यात्रा चर्चा का विषय बन गई है। वे खुद बाइक से पुवर्ती गाँव पहुँचे और ग्रामीणों के बीच बैठकर भोजन किया। यह दौरा राज्य सरकार की उस मंशा को दर्शाता है, जिसमें प्रशासन नक्सल प्रभावित इलाकों तक सीधे संवाद स्थापित कर शांति और विकास का रास्ता चुन रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India