Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ही किसानों और बेरोजगार युवकों का कर सकती हैं भला – राहुल/प्रियंका

कांग्रेस ही किसानों और बेरोजगार युवकों का कर सकती हैं भला – राहुल/प्रियंका

(फाइल फोटो)

लखीमपुर-खीरी/फतेहपुर 24 अप्रैल।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस ही किसानों और बेरोजगार युवकों का भला कर सकती हैं।

श्री गांधी ने आज यहां एक चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी की न्‍याय योजना के बारे में विस्‍तार से बताया। कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भी जनसभा को संबोधित किया।कांग्रेस नेता और चुनाव के लिए पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र के खागा और गाजीपुर की जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो अपने वायदों को पूरा करती है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि जैसे उनको ये सत्‍ता मिली है, पिछले पांच सालों में आप सब ने इतना विश्‍वास किया, इनती भारी बहुमत से जीताया, तो मुझे लगता है कि कहीं वो जो जमीनी पकड़ है, जनता से जो नाता है, जो रिश्‍ता है, जनता की समस्‍याओं को समझने का जो प्रयास है, वो पूरी तरह से खत्‍म हो चुका है। कभी जनता के बीच में आपने उनको नहीं देखा होगा।