Tuesday , November 18 2025

नडे: नवा रायपुर स्टेडियम में 3 दिसंबर को मुकाबला

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले वनडे मुकाबले के लिए टिकट बिक्री को हरी झंडी मिल गई है। क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ को देखते हुए इस बार टिकटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है।

छात्र वर्ग के लिए इस बार टिकट दर कम रखी गई है। मान्य पहचान पत्र दिखाने पर छात्र 800 रुपये में टिकट खरीद पाएंगे। पहले जहाँ यही टिकट 1000 रुपये की थी, अब कीमत घटाकर छात्रों को राहत दी गई है। एक छात्र केवल एक ही टिकट ले सकेगा।

जनरल स्टैंड की दरें

एक हजार 500 रुपये

दो हजार 500 रुपये

तीन हजार रुपये

तीन हजार 500 रुपये

प्रीमियम से लेकर कॉरपोरेट तक – ऊंची श्रेणियों की कीमतें

सिल्वर- छह हजार रुपये

गोल्ड- आठ हजार रुपये

प्लैटिनम- 10 हजार रुपये

कॉरपोरेट बॉक्स- 20 हजार रुपये

कब और कहाँ मिलेंगे टिकट

ऑनलाइन टिकट 22 नवंबर से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट ticketgini.in से टिकट ले सकते हैं। वहीं ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से उपलब्ध हैं। इंडोर स्टेडियम रायपुर से ले सकते हैं।

दिव्यांग बच्चों के लिए खास व्यवस्था

विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसंबर) पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दिव्यांग बच्चों के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। उन्हें मुफ्त में मैच दिखाया जाएगा। आवागमन के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।