
रायपुर, 23 नवम्बर।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के 68 युवाओं का दल आज गुजरात के लिए रवाना हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य युवा आयोग कार्यालय, रायपुर से इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।ये युवा सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से लेकर केवड़िया तक होने वाली पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।
श्री साय ने इस मौके पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन से जुड़े क्षेत्रों का विलय कर भारत को एक सूत्र में बांधा।उन्होंने कहा कि हाल ही में केवड़िया में आयोजित भारत पर्व में शामिल होकर उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए और देश की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक देखी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और व्यंजनों की भी भव्य प्रस्तुति हुई थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस यूनिटी मार्च में देशभर के युवाओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी गौरव की बात है।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखने में सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने रियासतों के ऐतिहासिक विलय का कार्य संपन्न कर देश को नई दिशा दी।उन्होंने चयनित युवाओं को पदयात्रा के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, जी. वेंकट राव, श्याम नारंग, राहुल टिकरिया, युवा एवं खेल कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India