Friday , January 10 2025
Home / बाजार / मामूली बढ़त के साथ बन्द हुआ शेयर बाजार

मामूली बढ़त के साथ बन्द हुआ शेयर बाजार

मुबंई 07सितम्बर। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही।बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 114 अंक की वृद्धि के साथ 31 हजार 776 पर खुला।तीसरे पहर ये 11 अंक बढ़कर 31 हजार 673 पर था।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.77 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 31,662.74 पर और निफ्टी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 9,929.90 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.77 अंकों की तेजी के साथ 31,662.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,814.96 के ऊपरी और 31,620.44 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.86 अंकों की तेजी के साथ 15,823.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 74.75 अंकों की तेजी के साथ 16,329.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.65 अंकों की तेजी के साथ 9,945.85 पर खुला और 13.70 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 9,929.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,964.85 के ऊपरी और 9,917.20 के निचले स्तर को छुआ।

अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत हुआ।एक डॉलर 64 रूपये का बोला गया।