
नई दिल्ली 19 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि दुनिया में संतुलन बहाल करना न सिर्फ वैश्विक उद्देश्य नहीं हैं बल्कि एक वैश्विक तात्कालिक जरूरत भी है।
श्री मोदी ने आज यहां पारंपरिक चिकित्सा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग ने विश्व को स्वास्थ्य, संतुलन और समरसता का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रयासों और 175 से अधिक देशों के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।
उन्होने कहा कि भारत के लिए यह सौभाग्य और गर्व की बात है कि जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन का वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विश्व भर में चिकित्सा संबंधी साझेदारियों पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने दो महत्वपूर्ण सहयोग के बारे में बताया।
इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस के साथ प्रधानमंत्री ने दिल्ली में नए विश्व स्वास्थ्य संगठन – दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय में विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारतीय कार्यालय का भी संचालन होगा। प्रधानमंत्री ने योग प्रशिक्षण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी रिपोर्ट और ‘फ्रॉम रूट्स टू ग्लोबल रीच: 11 इयर्स ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन इन आयुष’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत पारंपरिक चिकित्सा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India