रायपुर 06 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य के लोगो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
डॉ.सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।स्वस्थ छत्तीसगढ़ से ही समृद्ध छत्तीसगढ़ और समृद्ध भारत का निर्माण होगा।इस दिशा में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा विगत 14 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसके फलस्वरूप शिशु मृत्यु दर प्रति हजार 76 से घटकर 39 और मातृ मृत्युदर प्रति एक लाख पर 407 से घटकर 221 रह गई है।
राज्य में सम्पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 56 से बढ़कर 76 और संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 18 से बढ़कर 74 तक पहुंच गया है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 3818 से बढ़कर 5186, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 513 से बढ़कर 793, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 114 से बढ़कर 169, मेडिकल कॉलेजों की संख्या दो से बढ़कर 06 और जिला अस्पतालों की संख्या 16 से बढ़कर 26 हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को दी जा रही स्वास्थ्य बीमा की सुविधा 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को मिलाकर राज्य के 55 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India