भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने अपने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में गिरावट दर्ज की, जबकि रेवेन्यू में सिंगल डिजिट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही TCS ने डिविडेंड की घोषणा की है।
TCS के समेकित नेट प्रॉफिट (शेयरधारकों को देय) में पिछले साल की तुलना में 13.9% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि ₹10,657 करोड़ रहा।
TCS शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड मिलेगा?
टाटा समूह के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के निदेशक मंडल ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शेयर बाजार के निवेशकों के लिए प्रति शेयर ₹57 के कुल डिविडेंड की घोषणा की।
टीसीएस ने घोषणा की है कि कंपनी प्रति शेयर ₹11 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और प्रति शेयर ₹46 का विशेष डिविडेंड जारी करेगी, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹1 होगा।
इसका मतलब यह है कि आईटी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में शेयर रखने वाले प्रत्येक शेयरधारक को कंपनी में उनके स्वामित्व वाले प्रत्येक शेयर के लिए कुल ₹57 प्रति शेयर का डिविडेंड भुगतान प्राप्त होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India