पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला जेल खोखरा में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मिलने पहुंचे थे। जहां 25 मिनट की मुलाकात में जानकारी ली। सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रायपुर के लिए रवाना हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला जेल खोखरा में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। लगभग 25 मिनट की इस मुलाकात के दौरान बघेल ने विधायक से हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जेल से निकलने के बाद बघेल सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मिले और फिर रायपुर के लिए रवाना हो गए। विधायक बालेश्वर साहू को 42.78 लाख रुपये की ठगी के मामले में सीजेएम न्यायालय द्वारा 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बालेश्वर साहू को झूठे मामले में फंसाया: भूपेश बघेल
मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि विधायक बालेश्वर साहू को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विधायक की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है, इसलिए यह बदले की राजनीति की जा रही है।
बघेल ने कहा कि कोई भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले या विपक्ष में बैठे नेता को दबाव में लाने का काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि इसी दबाव के चलते गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, उन्होंने न्यायालय पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बालेश्वर साहू जल्द रिहा होंगे।
भूपेश बघेल में भाजपा पर तंज कसा
भूपेश बघेल ने विधायक की गिरफ्तारी को एक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि चूँकि मामला न्यायालय में है, इसलिए वे इस पर अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन बालेश्वर साहू से मुलाकात हुई है और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
चैतन्य बघेल के मामले पर भी दो टूक
बघेल ने भाजपा पर किसी भी हद तक जाने का आरोप लगाया और कहा कि चैतन्य बघेल मामले में भी न्यायालय ने कहा था कि नोटिस दिए बिना ही उन्हें उठा लिया गया, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की विष्णु देव साय की सरकार, दोनों ही बदले की राजनीति कर रही हैं। विरोधियों को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन अभी भी कई किसानों का धान नहीं बिका है। न तो रकबा बढ़ाया जा रहा है और न ही टोकन काटे जा रहे हैं। उन्होंने कोरबा में एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने और इससे पहले खल्लारी विधानसभा में एक किसान द्वारा टोकन न मिलने पर गला काटने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की परवाह नहीं है। जो भी हक के खिलाफ बोलेगा, उसे दबाने का काम किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India