
रायपुर, 14 जनवरी।पेंशनरों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रायपुर एवं लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के निर्देशानुसार जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) सत्यापन के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी पेंशनरों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे।
यह शिविर सोमवार, 19 जनवरी को रेड क्रॉस सभागार, रायपुर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में उन पेंशनरों का जीवन प्रमाण सत्यापन किया जाएगा, जिनका प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो पाया है या जीवन प्रमाण के अभाव में जिनका पेंशन भुगतान प्रभावित हो रहा है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि शिविर का आयोजन विशेष रूप से वृद्ध, अशक्त एवं गंभीर रूप से अस्वस्थ पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टरों से मिलकर यह शिकायत की गई थी कि जीवन प्रमाणपत्र समय पर जमा होने के बावजूद बैंकों की तकनीकी प्रक्रियागत त्रुटियों के कारण दिसंबर 2025 की पेंशन से कई पेंशनर वंचित रह गए। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने शीघ्र समाधान के लिए शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया था, जिसके क्रम में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष आर.जी.बोहरे ने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि वे आधार कार्ड, पीपीओ/पेंशन पासबुक एवं बैंक खाता विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर निर्धारित तिथि व समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India