Friday , January 16 2026

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : छत्तीसगढ़ में 19 से 26 जनवरी तक द्वितीय चरण के कार्यक्रम

रायपुर, 16 जनवरी।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा राज्यभर में चार चरणों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत द्वितीय चरण के कार्यक्रम 19 से 26 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

  गणतंत्र दिवस पर रायपुर में राज्यपाल तथा जगदलपुर में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में विशेष कार्यक्रम होंगे। साथ ही राज्य के सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों और स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया जाएगा।

  इस चरण में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड की सहभागिता से शैक्षणिक संस्थानों में संगीतमय प्रस्तुतियाँ, विशेष सभाएं, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, रंगोली, चित्रकला एवं प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। राज्य पुलिस बैंड द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

  जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में वंदे मातरम् ऑडियो-वीडियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां नागरिक अपनी आवाज में वंदे मातरम् रिकॉर्ड कर अभियान के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।

  उल्लेखनीय है कि इसका प्रथम चरण 7 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा चुका है। तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ तथा चतुर्थ चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रगीत के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।