Sunday , October 19 2025

हाथी दल के विचरण के कारण गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियों पर प्रतिबंध

धमतरी 19 फरवरी।जंगली हाथियों के दल गत कुछ दिनों से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आस-पास से किए जा रहे विचरण के मद्देनजर पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने इस वजह से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वॉटर स्पोर्ट्स में गतिविधियों पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधत लगा दिया है।क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी दल जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां लोगों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है।