Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पत्रकार सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर किया शोक व्यक्त

भूपेश ने पत्रकार सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 14 जून।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति भी सहानुभूति प्रकट करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है।

सुश्री सरिता धुरंधर  काफी समय से कैसर से पीडित थी,और उनका बुधवार की रात्रि उपचार के दौरान निधन हो गया था।उनकी अन्त्येष्टि कल उनके गृह नगर आरंग में कर दी गई।