Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / महंत,रमन ने दंतेवाड़ा नक्सल हमले में जवानों की शहादत पर जताया शोक

महंत,रमन ने दंतेवाड़ा नक्सल हमले में जवानों की शहादत पर जताया शोक

रायपुर, 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने दंतेवाड़ा में आज हुए नक्सल हमले में वाहन चालक समेत 11 जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ महंत ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि नक्सलियों की यह कायराना करतूत है, इस प्रकार की घटना उनकी हताशा का प्रतीक है।उन्होने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जल्द ही साझा प्रयास से नक्सल समस्या का निराकरण करेंगे।उन्होने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट को कायराना हरकत बताते हुए ट्वीट कर कर कहा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए डीआरजी  के 11 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने ट्वीट कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया।उन्होने सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते इस घटना को  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कोई नक्सल नीति नहीं होने का परिणाम करार दिया।