रायपुर 19 जून।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ में राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखण्डों एवं पंचायतों में सामूहिक योग होगा।
रायपुर में सामूहिक योग सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।कोरबा जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य आयोजनों में जिले के प्रभारी मंत्री अथवा नामांकित मंत्री के अलावा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन का उद्देश्य जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाना और इससे शारीरिक एवं मानसिक रोगों में मिलने वाले लाभों से परिचय कराना है। इस आयोजन में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों, जेल के बंदियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के सभी कैडेट के साथ-साथ शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय एवं आश्रमों के छात्र-छात्राएं तथा नागरिकगण शामिल होंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर ने सामूहिक योगाभ्यास के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना के अनुसार इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कार्यकम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India