नई दिल्ली 18 जुलाई। सरबजोत सिंह ने आई. एस. एस. एफ. जूनियर विश्वकप निशानेबाजी की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्णपदक जीता है।
सरबजोत ने 239 दशमलव छह अंक हासिल किए। जर्मनी में चल रही इस प्रतियोगितामें भारत का यह नौंवा स्वर्ण है।
अंक तालिका में भारत 9 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्यसहित कुल 22 पदकों के साथ शीर्ष पर है। चीन 21 पदक लेकर दूसरे और मेजबान जर्मनी कुल नौ पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India