
रायपुर 24 जुलाई।तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए 15वें वित्त आयोग के सदस्यों ने आज रायपुर में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने आयोग के सदस्यों के सामने विकास कार्यो की प्राथमिकताओं और उसके लिए राशि की जरूरत के बारे में अपनी मांगें रखी।
15वें वित्त आयोग के भ्रमण दल में सदस्यगण श्री अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी, सचिव श्री अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव डॉ. रवि कोटा, आर्थिक सलाहकार श्री एंटोनी सिरियक, एडीजी एवं मीडिया सलाहकार सुश्री मौसमी चक्रवर्ती, निदेशक श्री गोपाल प्रसार और श्री जसविंदर सिंह, उप निदेशक श्री नितिन सैनी, श्री संदीप कुमार और श्री विजय कुमार माने तथा सहायक सचिव सुश्री वसुमन पंत शामिल हैं।
बैठक में राज्य शासन की ओर से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विशेष सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. ने अपने-अपने विभागों की प्राथमिकताओं और महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की जानकारी दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India