Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर 11 सितम्बर।जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले में कल देर रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।

कुलगाम जिले के खुदावनी क्षेत्र में मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन तलाशी अभियान अब भी जारी है।