Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नेशनल लेवल डांस कांपिटिशन में अंजली ने जीता प्रथम पुरस्कार

नेशनल लेवल डांस कांपिटिशन में अंजली ने जीता प्रथम पुरस्कार

रायपुर 03 अगस्त।केन्द्रीय विद्यालय की 11वीं की छात्रा अंजली शर्मा को गोवा में नेशनल लेवल डांस काम्पीटिशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

गोवा में आयोजित सातवें प्रतिष्ठित मोहन रंग महोत्सव 2019 में देश भर से कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने आते हैं।कत्थक में डिप्लोमा कर चुकी अंजली शर्मा ने सोलो -सेमी क्लासिकल कैटेगरी में यह पुरस्कार हासिल किया है।

छात्रा अंजली शर्मा ने बताया कि उनके गुरू श्री हरीश वट्टी के निर्देशन में उन्होंने अपनी तैयारी की थी और यह उनका पहला मौका था जब वे ऐसी किसी अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं थीं।उन्होने बताया कि इसके लिये उनकी मां आरती शर्मा को श्रेय जाता है जिन्होंने उसे इस प्रतियोगिता के लिये तैयार किया।

अंजली ने बताया कि कक्षा चौथी से उसने कथक सीखना प्रारंभ किया था और दसवीं तक वे कथक में डिप्लोमा कर चुकी थीं।अंजली शर्मा कार्टूनिस्ट त्रयम्बक शर्मा की सुपुत्री हैं।