Thursday , January 1 2026

रोहन बोपन्ना और मात्वे मिडलकूप की जोड़ी पहुंची सेमीफाइनल में

पेरिस 31 मई।फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और नीदरलैंड्स के मात्‍वे मिडलकूप की जोड़ी पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

सेमीफाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला अल सल्‍वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और नीदरलैंड्स के ज्‍यां जूलियन रोजर की जोड़ी से होगा। रोहन बोपन्‍ना सात वर्षों में पहली बार किसी ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

पुरुष सिंगल्स में विश्‍व के नम्‍बर दो खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव और स्टेफनॉस सितसिपास टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।मेदवेदेव को पूर्व अमरीकी ओपन चैपिंयन क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने 6-2, 6-3, 6-2 से हरा कर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

महिला सिंगल्‍स में पोलैंड की इगा स्‍वीयटैक, चीन की झेंग किनवेन को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई। अमरीका की जेसिका पेगुला ने रोमानिया की इरीना कैमेलिया बेगू को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई।