रायपुर 06 अगस्त।राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य कमलेश गौतम कल से छत्तीसगढ़ के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
श्री गौतम आठ अगस्त को रायपुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करेंगें। वे नौ अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा भवन में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निराकरण करेंगे। जनसुनवाई के लिए डीएसपी श्रीमती मीता पवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।श्री गौतम 10 अगस्त को सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
महिला जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के काउंसलर सरवेश कुमार पाण्डे भी श्री गौतम के साथ रहेंगे।श्री गौतम को उनकी यात्रा के दौरान भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के दर्जे की प्रोटोकाल सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India