रायपुर 27 दिसम्बर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में धर्म संसद में कल यहां की गई टिप्पणी पर पुलिस ने महाराष्ट्र के कालीचरण महराज पर विभिन्न वर्गों में शत्रुता एवं घृणा पैदा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।
पुलिस के अनुसार रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद चौबे की शिकायत पर राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महराज पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294 एवं धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।श्री चौबे ने अपनी शिकायत में कालीचरण महराज पर यहां के रावणभाटा मैदान में धर्म संसद के दौरान कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे अश्लील अपशब्दों का प्रयोग तथा विभिन्न वर्गों में शत्रुता,घृणा पैदा करने वाला व्याख्यान देने का आरोप लगाया हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी राजधानी के सिविल लाइन्स थाने में कालीचरण महराज के खिलाफ इस बारे में मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया हैं।उन्होने पुलिस से कालीचरण के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India