Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जेटली का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

जेटली का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 25 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री अरूण जेटली का आज पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अन्तिम संस्‍कार कर दिया गया।

श्री जेटली के पुत्र रोहन ने विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में अन्तिम संस्‍कार की क्रियाओं को सम्‍पन्‍न किया।इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, पार्टी अध्‍यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कपिल सिब्‍बल तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। महाराष्‍ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, उत्‍तराखंड और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री भी अन्तिम संस्‍कार के समय मौजूद थे।

इससे पहले श्री जेटली का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्‍यालय में रखा गया जहां उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने उन्हें अन्तिम विदाई दी। श्री जेटली का कल यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था।