Thursday , November 6 2025

तालिबान के साथ होने वाले किसी समझौते का ब्योरा रखे संसद में ट्रम्प – अमरीकी सांसद

वाशिंगटन 31 अगस्त।अमरीका में तीन सांसदों के एक प्रभावशाली गुट ने तालिबान के साथ होने वाले किसी भी समझौते का पूरा ब्‍यौरा संसद को उपलब्‍ध कराने का ट्रंप प्रशासन से आश्‍वासन मांगा है।

विदेश मंत्री माईक पोम्पियो को लिखे पत्र में इन सांसदों ने इस बात का भी आश्‍वासन मांगा है कि तालिबान के पाकिस्‍तान सहित अपने सभी आतंकवादी सहयोगियों से संबंध खत्‍म करने के बाद ही उसके साथ किसी तरह का समझौता किया जाए।इन सांसदों की यह भी मांग है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच समझौते के बाद ही अफगानिस्‍तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी हो।

पत्र में सांसदों ने ये भी पूछा है कि अंतर्राष्‍ट्रीय आंतकवादियों से संबंध तोड़ने की तालिबान की प्रतिबद्धता पाकिस्‍तान में तालिबानी गतिविधियों के संबंध में भी है या नहीं।